मुंबई, 26 फरवरी: बॉलीवुड की मिस हवा हवाई ने 24 फरवरी(शनिवार) को अपनी अंतिम सांस ली। श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से हर कोई सदमे में है, एक बार में कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। परिवारिक समारोह मे लिए वह दुबई गई हुईं थी। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद परिवार के कई सदस्य वापस आ गए थे लेकिन वह नहीं आईं थीं। कहा तो ये भी जा रहा है कि उनके पति बोनी कपूर भी मुंबई वापस आ गए थे, लेकिन शनिवार को ही वह श्रीदेवी जी से मिलने पहुंचे थे।
बस श्रीदेवी के संग काम करने के लिए शाहरुख और सलमान ने की थीं ये फिल्में
श्रीदेवी के वो आखिरी लम्हें
दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने इस पर लिखा है कि श्रीदेवी जी मौत से चंद लम्हों पहले डिनर पर जाने की तैयारी कर रही थीं। खबर के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5.30 बजे बोनी दुबई के जुमैरा अमीरात टावर्स होटल पहुंचे थे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं। जहां दोनों की कुछ देर बातचीत हुई और उसके बाद अभिनेत्री डिनर की तैयारियों में जुट गईं। डिनर पर जाने के लिए तैयार होने के लिए श्रीदेवी बाथरुम में गईं और फिर कभी बाहर नहीं निकल पाईं।
बाथरुम से जब कुछ समय तक वह बाहर नहीं आईं तो बोनी ने दरवाजा खटखटाया और जवाब ना मिलने पर होटल की तरफ से दरवाजा खोला गया। खबर की मानें तो जब दरवाजा खोला गया उस समय श्रीदेवी पानी से भरे नहाने वाले टब में बेसुध पड़ी हुई हैं। बोनी ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहे तो उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। श्रीदेवी ने इस तरह से अचानक हुई मौत को तो डॉक्टरों ने दिल का दौरा बता दिया लेकिन उनके चाहने वाले इस बात को मामने को तैयार नहीं है कि अब उनको श्रीदेवी कभी वापस नहीं आएंगी।