मुंबई, 21 मई: बॉलीवुड में चांदनी का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी भले आज हमारे बीच ना हों लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में अभी राज कर रही हैं। रविवार को जो नजारा देखने को मिला उससे श्रीदेवी के चाहने वालों का एक नया ही रूप देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: मदर्स डे पर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, पोस्ट की श्रीदेवी के साथ की छू जाने वाली तस्वीर
खबर के अनुसार पुणे की रहनेवाली टोनू सोजतिया नाम की एक फोटोग्राफर अपनी कार लेकर मुंबई में स्थित बोनी कपूर के घर इस उम्मीद में पहुंचीं थीं। वह श्रीदेवी की फैन हैं। उन्होंने अपनी कार के जरिए श्रीदेवी को श्रृद्धांजलि दी है, इस नजारे को देखकर खुद बोनी कपूर सरप्राइज हो गए थे।
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार ये फैन श्रीदेवी को अर्पित की गई एक अलग प्रकार की श्रद्धांजलि को वो उनके पत्नी बोनी कपूर को दिखाना चाहती हैं। टोनू ने कहा, मैं श्रीदेवी को दी गई श्रद्धांजलि एक्ट्रेस के पूरे परिवार को दिखाना चाहती थी, मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे मिलने के लिए थोड़ा समय दें। ऐसे में बोनी ने इस फैन की बात को माना और खुद उससे मिलने आए।
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को अपने प्यार भरे अंदाज से यूं ट्रिब्यूट देंगे बोनी कपूर , 20 टाइटल करवाए रजिस्टर्ड