लाइव न्यूज़ :

हंसिका मोटवानी जन्मदिन विशेषः कम उम्र में ही मिलने लगी थीं धड़ाधड़ फिल्में, फिर लोगों ने लगा डाले ये आरोप

By वैशाली कुमारी | Updated: August 9, 2021 16:18 IST

हंसिका मोटवानी बचपन में एक साल में इतनी फिल्में और धारावाहिक कर चुकी हैं जितना की हर किसी के बस की बात नहीं होती। आज हंसिका मोटवानी का जन्मदिन है।

Open in App
ठळक मुद्देटेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी ने शाका लाका बूम बूम में पहली बार बतौर बाल कलाकार नजर आई थींकिशोरावस्था में उन पर बड़ा आरोप लग चुका हैऋतिक रोशन की सुपर हिट फिल्म कोई मिल गया में उनके द्वारा निभाया गया किरदार हर किसी को पसंद आया

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा काम करने के मामले में अक्षय कुमार का कोई मुकाबला नहीं, अक्षय एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते है और हर फिल्म में उसी एनर्जी के साथ काम करते है। अब बात करेंगे उस कलाकार की जिसने अपने बचपन में ही इतनी फिल्में की जितना अक्षय कुमार अब करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे है भारतीय सिनेमा कि जानी मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की। हंसिका मोटवानी बचपन में एक साल में इतनी फिल्में और धारावाहिक कर चुकी हैं जितना की हर किसी के बस की बात नहीं होती। आज हंसिका मोटवानी का जन्मदिन है, तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

हंसिका ने बचपन में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था, हंसिका अब तक 50 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी ने शाका लाका बूम बूम में पहली बार बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं। यह एक काल्पनिक  धारावाहिक थी जिसमे एक जादुई पेंसिल से कुछ भी कागज पर बनाया जाए वह हकीकत में सामने आ जाती थी। हंसिका का किरदार शोना का है जो इस शो के मुख्य किरदार संजू की दोस्त है। जब ये लोग किसी मुसीबत में पड़ते हैं तो एक दूसरे की मदद से ही मुसीबत से छुटकारा पाते हैं। हंसिका का यह रूप लोगों को आज भी याद है।

साका लाका बुम बुम के कुछ समय बाद ही हंसिका को देश में निकला होगा चांद शो मिल, इस शो में टीना एक मुख्य किरदार था जिसके बचपन का किरदार हंसिका मोटवानी ने निभाया था। टीना इस शो के किरदार परमिंदर उर्फ पम्मी की सौतेली बहन है। शो में टीना का किरदार एक सीधी साधी बच्ची का है। यह धारावाहिक लगभग पांच साल तक चला और इसके लिए हंसिका को वर्ष 2003 में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिला

साका लाका बुम बूम, सोन परी, क्योंकि सास भी कभी बहु थी जैसे मशहूर धारावाहिकों में काम करने के बाद हंसिका ने फिल्मों की तरफ रुख किया जिसके बाद उन्हें पहली बार  तब्बू की हॉरर फिल्म 'हवा' में देखा गया। इस फिल्म से उन्हें कुछ विशेष नहीं मिला लेकिन उसके बाद ऋतिक रोशन की सुपर हिट फिल्म कोई मिल गया में उनके द्वारा निभाया गया किरदार हर किसी को पसंद आया।

आइए जानते है उनके द्वारा निभाए गए कुछ प्रमुख किरदारों के बारे में, जिससे उन्हें काफी नाम और प्रसंशा मिली।

फिल्म : आबरा का डाबरा (2003)किरदार : पिंकीइस फिल्म में हंसिका ने पिंकी की भूमिका निभाई है जो इसके मुख्य किरदार शानू की दोस्त है। ये दोनों मिलकर  प्रतियोगिता जीतते हैं और फिर जादूगरी के स्कूल आबरा का डाबरा में दाखिला लेते हैं। यह फिल्म सभी को भी पसंद आई थी। खासकर बच्चों के बीच यह फिल्म काफी लोकप्रिय हुआ था।

फिल्म : आप का सुरूर (2007)किरदार : रिया बक्शीहंसिका मात्र 16 साल की थीं और उन्होंने इस फिल्म से हिमेश रेशमिया के साथ एक वयस्क कलाकार के रूप में हिंदी फिल्मों में कदम रख दिया। प्रशांत चड्ढा के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में हंसिका ने एक इवेंट प्लानर रिया बक्शी का किरदार निभाया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता हिमेश रेशमिया के किरदार एचआर को रिया से प्यार हो जाता है और रिया के पिता को भी इससे कोई ऐतराज नहीं होता। फिर फिल्म में एक कत्ल होता है और सारी चीजें बदल जाती हैं। यह फिल्म सुपर हिट रही और इसके लिए हंसिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया। इसके बाद हंसिका ने गोविंदा, आफताब शिवदासानी, उपेन पटेल, मनोज बाजपेयी और सेलिना जेटली के साथ एक हिंदी फिल्म 'हनी है तो मनी है में काम किया।

किशोरावस्था में उन पर बड़ा आरोप लग चुका है। दरअसल वो कम उम्र से ही फिल्मों में दिखने लगी थी जिसके बाद उन्हें कई बड़े ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलने लगा। उन एक्टर्स के मुकाबले कभी कभी हंसिका की उम्र छोटी लगती थी। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने जल्द ही बड़ी दिखने के लिए हार्मोंस के इंजेक्शन लिए है। हालाकि इस मामले में हंसिका का अबतक कोई बयान नहीं आया है।

टॅग्स :बॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...