बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सांवरिया फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। सोनम लॉकडाउन के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। सोनम ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ रॉयल फोटोज़ शेयर कीं। इन फोटोज़ में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं और किसी महारानी की तरह पोज़ दे रही हैं।
वहीं, सोनम कई बार अपने पोस्ट के कारण ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ जाती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह एक सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है उसकी वजह से सोनम कपूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्हें कई सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल सोनम कपूर ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हे भगवान क्या करूं'। उसके इस सवालभरे कैप्शन पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। AJIT PATIL नाम के यूजर ने लिखा, 'टाइल्स साफ करो, पोछा मरो'। वहीं Virat नाम के यूजर ने लिखा, 'सोनम जी, आपके पास तो काफी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए'।