अम्बर सरिया, बोलो ना और रुपया जैसे गाने को गा कर ऑडियंस के बीच छाने वाली सिंगर सोना महापात्रा के सितारे इन दिनों गर्दिश में लग रहे हैं तभी तो बॉलीवुड के दबंग खान से वो पंगा लेने चली हैं। हाल ही में सोना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सलमान के अगेंस्ट एक ट्वीट किया है। जिसके बाद लगातार फैन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें सोना, ट्वीटर पर सलमान खान को फॉलो नहीं करतीं। मगर सजेश्न्स में बार-बार सलमान खान दिख जाते हैं। इसी बात पर भड़की सोना ने कहा कि सोना ट्वीट किया- 'डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटीजमेंट ट्वीट न करें।'
सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत के आखिरी शूट के दिन कैटरीना ने एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को बार-बार सोना के टाइमलाइन पर दिख रहा था। इसी के बाद सोना भड़क गई और ट्वीटर पर गुस्सा निकाल दिया। अब ये कोई सोना को बताए तो सलमान से पंगा लेने का नतीजा उनके ठीक-ठाक करियर को भी डूबो देगा।
ये पहली बार नहीं है कि सोना, सलमान खान से पंगा ले चुकी हैं। इससे पहले भी कला हिरण केस पर सोना ने सलमान के खिलाफ ट्वीट किया था। सोना ने ट्वीट किया था, ''तो… क्या डैडी अब उनकी जगह पर माफी मांगेंगे? क्या हो रहा है ये इंडस्ट्री में? कब होगी बेल? अब कब होगी अगली ब्लॉकबस्टर रिलीज? दबंग कॉन्सर्ट के दौरे की तारीखें? बिग बॉस? चैरिटी ड्राइव।''
सोना के इस ट्वीट के बाद भाईजान के फैन्स काफी भड़के हैं। सोशल मीडिया पर सोना को कोई बड़बोली कह रहा है तो कोई सरकैस्टिक वे में जवाब दे रहा है। अब इस ट्वीट पर सलमान का क्या रिएक्शन होगा ये तो देखने वाली बात ही होगी।