Sitaare Zameen Par Box Office Collection: अभिनेता आमिर खान की फिल्म "सितारे ज़मीन पर" ने पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 88.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह वर्ष 2007 की मशहूर फिल्म “तारे ज़मीन पर” का सीक्वल है। फिल्म में आमिर खान के साथ आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने भी अभिनय किया है।
फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया है। फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस दिव्यांग बच्चों को सिखाते हैं।