बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के आत्महत्या करने की पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
VIDEO: सुशांत के आत्महत्या पर रो पड़ी उनकी को-स्टार संजना सांघी, कहा- अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत?
ठळक मुद्देसंजना सांघी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए संजना संघी ने लिखा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत? संजना सांघी के मुताबिक उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा था। वह सोच रही थी कि काश ये खबर झूठी निकल जाए।
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके साथ संजना सांघी और सैफ अली खान ने काम किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर जानने के बाद संजना सांघी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्टर को याद करते हुए इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए संजना संघी ने लिखा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत? वीडियो में वह सुशांत सिंह के साथ बिताए हुए पलों को याद करते-करते रो पड़ीं। इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत को लेकर लिखा, 'अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत? आपने इतने कम समय में मुझे इतना कुछ सिखाया, इसके लिए मैं हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी।
मौत की खबर पर भरोसा करना रहा मुश्किल
संजना सांघी के मुताबिक उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा था। वह सोच रही थी कि काश ये खबर झूठी निकल जाए। वह वेब पेज को सैंकड़ों बार रिफ्रेश सिर्फ इस उम्मीद में कर रही थी कि कहीं से उन्हें बस ये जानकारी मिल जाए कि यह महज एक अफवाह है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस समय उनके मन में क्या चल रहा है वो बताने में वह पूरी तरह असफल हो रही हैं।
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान हर छोटी और बड़ी चीजों पर मेरा मार्गदर्शन करने के लिए, मुझे सेट पर अपनी ऊर्जा के संरक्षण के बारे में बताने के लिए, उन तरीकों पर चर्चा करने के लिए, जिनसे हम भारत के बच्चों के लिए एक उज्जवल शैक्षिक भविष्य बना सकते हैं, आप एक ताकत थे और आप हमेशा रहेंगे।" काश कि आप हमें अपने पीछे छोड़कर न गए होते।'