लाइव न्यूज़ :

गर्व से खुद को हमेशा पंजाबी कहता था, आज शर्म आ रही है, मूसेवाला की हत्या पर बोले मीका सिंह, साझा की तस्वीर

By अनिल शर्मा | Updated: May 30, 2022 15:14 IST

मुख्यमंत्री मान ने एक बयान में मूसेवाला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘‘राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए।’’

Open in App
ठळक मुद्देमीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ की पुरानी तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए अपना दुखा जाहिर किया है।मूसेवाला को याद करते हुए मीका ने लिखा, लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे। पंजाब सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित की है

चंडीगढ़ः गायक व राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मशहूर गायक मीका सिंह ने पंजाबी होने पर शर्मिंदगी जताई है। मीका सिंह ने कहा है कि उन्हें शर्म है कि वे पंजाबी हैं। मीका ने कहा कि  28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय था..पंजाब में पंजाबी द्वारा मार दिया गया। 

गौरतलब है कि रविवार मानसा जिले में गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गायक की हत्या को लेकर पंजाब में उनके समर्थकों में उबाल है। सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले दुख जाहिर कर रहे हैं। मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला के साथ की पुरानी तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए अपना दुखा जाहिर किया है।

 मीका सिंह ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है. सिर्फ 28 साल का एक युवा प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय... उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था... सिद्धू मूसेवाला पंजाब में पंजाबी द्वारा मारे गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पंजाब सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल दहला देने वाला।'

इसके साथ ही मीका ने एक वीडियो भी साझा किया। मीका ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला आपको मिस करेंगे...आप बहुत जल्दी चले गए। लोग आपको हमेशा आपके नाम से याद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे  जो आपने हिट रिकॉर्ड्स के जरिए कमाई है।  मैं और आपके फैंस आपकी हिट लाइन #Dildanimadasidhumussewala को मिस करेंगे। सतनाम वाहेगुरु।'

गौरतलब है कि रविवार मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक उनकी थार पर 30 राउंड फायरिंग की गई। मूसेवाला को 8 गोलियां लगी थी। गोली लगने के बाद गायक को तुंरत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि गायक को मृत अस्पताल ले आया गया था।

मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में लोगों में उबाल है। वहीं कांग्रेस भी इसको लेकर भगवंत मान सरकार पर हमलावार है। कांग्रेस ने राज्य में भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं सीएम भगवंत मान ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित कर दी है। इसके साथ ही इसकी न्यायिक जांच भी कराने को राजी हो गए हैं। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने का अनुरोध करेगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री का यह बयान मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा उनके बेटे की हत्या के मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग के बाद आया।

मुख्यमंत्री मान ने एक बयान में मूसेवाला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा ‘‘राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए।’’ मान ने कहा कि राज्य सरकार इस जांच आयोग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में कमी और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

टॅग्स :सिद्धू मूसेवालामीका सिंहपंजाबभगवंत मान
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया