श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग 'स्ट्रीट डांसर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही रेमो डिसूजा की 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की इस फिल्म का श्रद्धा दूसरी बार हिस्सा बनी हैं.
श्रद्धा अभी तो फिल्म का प्रमोशन कर रही है, लेकिन उन्होंने हाल में फेमस फिल्मकार लव रंजन की अगली फिल्म भी साइन की है. इसमें वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.
श्रद्धा इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि वह रणबीर को अपनी पीढ़ी के सबसे बेस्ट कलाकारों में से एक मानती हैं जिन्होनें चंद फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल में श्रद्धा ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा, ''मैं रणबीर का काम देखने के बाद से ही उनके साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बेताब थी.
फाइनली अब वह मौका आ चुका है जिसका मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है.'' लव रंजन को लेकर श्रद्धा ने कहा, ''फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू की टीटू की स्वीटी' देखने के बाद ही मैं उनकी फैन हो गई थी. ये वाकई काफी अच्छा अवसर है जब मुझे अपने दो फेवरेट कलाकारों के साथ काम करने को मिल रहा है.''