कंगना रनौत को शेखर कपूर ने बताया जीनियस, सोशल मीडिया पर निर्देशक ने जमकर की एक्ट्रेस की तारीफ

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 26, 2020 16:34 IST2020-07-26T16:34:05+5:302020-07-26T16:34:05+5:30

मशहूर निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सपोर्ट करते हुए नजर आए। यही नहीं, उन्होंने ट्विटर पर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की।

Shekhar Kapur Calls Kangana Ranaut A Genius Actor | कंगना रनौत को शेखर कपूर ने बताया जीनियस, सोशल मीडिया पर निर्देशक ने जमकर की एक्ट्रेस की तारीफ

कंगना रनौत को शेखर कपूर ने बताया जीनियस, सोशल मीडिया पर निर्देशक ने जमकर की एक्ट्रेस की तारीफ

Highlightsफिल्म फैशन को लेकर शेखर कपूर ने कंगना रनौत की तारीफ कीशेखर कपूर ने कंगना रनौत को जीनियस एक्ट्रेस बताया

लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, जिसके चलते कई बार उनके बयान सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं।  हालांकि, इस बार मामला दूसरा है। मशहूर निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) हाल ही में सोशल मीडिया पर कंगना को सपोर्ट करते हुए नजर आए। 

शेखर कपूर ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फैशन, फिल्म। एक युवा लड़की, नर्वस, ने भावनात्मक रूप से कहर ढा दिया। उसका नाम मंच पर घोषित किया जा रहा था। वह एक शीर्ष मॉडल थी। यह एक शॉट था। कंगना ने सदमे से उबार कर एक दिवा के रूप खुद को बदल दिया। रैंप। यह प्रतिभाशाली अभिनय था। अविस्मरणीय @KanganaTeam।' वहीं, उनका ये ट्वीट फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सुर्खियों में बनी हुई हैं कंगना

बता दें, कंगना रनौत हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना नेपोटिज्म पर बेबाकी से अपनी बात रखती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस लगातार यही कह रही हैं कि सुशांत का सुसाइड एक प्लान मर्डर है। कंगना का कहना है कि अगर अगर वो सभी आरोपों को साबित नहीं कर पाईं तो अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस लौटा देंगी। 

 

Web Title: Shekhar Kapur Calls Kangana Ranaut A Genius Actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे