कजिन जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म कारगिल गर्ल में असिस्टेंट डायरेक्टर से डेब्यू करेंगी बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर।पिंक विला से इंटरव्यू के दौरान एक्टर संजय कपूर ने बताया कि उनकी बेटी शानाया बॉलीवुड के लिए तैयार हो रही है और बहुत जल्द ही किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करेगी। लेकिन अभी शानाया असिस्टेंट के रूप में आने वाले बायोपिक पर काम कर रही है। यह बायोपिक फिल्म आईएफ पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही है।
फ़िलहाल दोनों ही एक्ट्रेस शानाया और जान्हवी कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। जान्हवी इस बायोपिक में गुंजन सक्सेना का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाली हैं। पायलट गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर में से थी जो 1999 के वॉर में कारगिल में पोस्ट हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत फरवरी में ही हो गयी थी।
इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी नजर आयेंगे। पंकज इस फिल्म में गुंजन के पिता रोल प्ले करेंगे और अंगद गुंजन के भाई का रोल प्ले करेंगे। फिल्म कारगिल के अलावा जान्हवी कपूर मल्टी स्टार्रेर ड्रामा तख़्त में भी नज़र आने वाली है।
(रिचा गुप्ता -इंटर्न लोकमत न्यूज़)