विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्य गाथा से भला कौन बाकिफ नहीं है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खबरों की मानों तो पाकिस्तान विंग कमांडर एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहा है। ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक खलील उर रहमान कमर बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म को बनाने का ऐलान कर दिया गया है। इसका नाम अभिनंदन कम ऑन हो सकता है। पाकिस्तान की एक वेबसाइट के मुताबिक भारत में बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई है। जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन का अहम पार्ट होगा। इसी को देखते हुए पाकिस्तान में भी इस विषय पर फिल्म बनने जा रही है। जिसकी घोषणा की गई है।
खबर के अनुसार इस फिल्म में अभिनंदन का रोल पाकिस्तानी एक्टर शमून अब्बासी निभाएंगे। अभी फिल्म को लेकर काम किया जा रहा है। फिल्म को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाएगा। इसी साल फरवरी में अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ा था।