सारा अली खान ने हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग पूरी की और अब वह सुकून के पल बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह समुद्र किनारे इत्मिनान से बैठी नजर आ रही हैं.
लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने जाहिर कर दिया है कि वह सुहाने मौसम के बीच खुद को अकेले महसूस कर रही हैं. वह अपनी मॉम अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान को मिस कर रही हैं. सारा ने कैप्शन में लिखा है, ''मम्मी और भैया की याद आ रही है.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'केदारनाथ' से डेब्यू के बाद सारा रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में नजर आईं. कुछ ही दिनों पूर्व उनकी फिल्म 'लव आजकल' रिलीज हुई. कार्तिक आर्यन के साथ वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें तो थी, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब सारा की अगली फिल्म वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' है. इसके बाद वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में काम करेंगी.