मुंबई, 22 नवंबर: कॉफी विद करण में सारा अली खान ने बताया की बचपन से ही वह एक गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं जिसका नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) है. इस बीमारी की वजह से बचपन से ही सारा का वजन बढ़ना शुरू हो गया था जो बाद में 96 किलो तक पहुंच गया.
पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं की एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से महिलाओं और युवतियों में अनियमित मासिक धर्म के लक्षण देखे जाते हैं और उनका वजन अकारण बेहद बढ़ना शुरू हो जाता है.
ऐसा अक्सर हार्मोनल असंतुलन की वजह से होता है और महिला के शरीर में फीमेल हार्मोन की जगह मेल हार्मोन बनना शुरू हो जाता है. इस असुंतलन की वजह से अंडाशय में सिस्ट बनना शुरू हो जाता है और सिस्ट के बड़ा हो जाने की वजह से ओव्यूलेशन के प्रोसेस में रूकावट आने लगती है.
इस बीमारी की वजह से महिलाओं में गर्भ धारण करने की सम्भावना भी काम हो जाती है। हालांकि इस बीमारी का कोई उचित ईलाज नहीं है लेकिन खान - पान में नियंत्रण रख कर और जिम और योग की मदद से इसको संभाला जा सकता है.
पीसीओएस महिलाओं को होने वाली ऐसी समस्या है जिस पर कोई खुलकर बात नहीं करता है। एन नेशनल टीवी पर सारा अली खान द्वारा इस समस्या पर खुलकर बात करने को लेकर उनके प्रशंसक उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं।
पीसीओएस के लक्षण- महिलाओं के शरीर में बाल बढ़ना- स्तनों का आकार छोटा होना- आवाज में फर्क महसूस होना - वजन बढ़ना- सिर के बाल पतले होना- चिंता और तनाव से पीड़ित रहना
इस बात का रखें ध्यानअगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में कुछ भी महसूस होते हैं या आपको अपने पीरियड्स में कुछ भी गड़बड़ महसूस होती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।