सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशन की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों की साथ की फोटो भी जमकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले ये खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
इसके बाद से दोनों साथ भी नजर नहीं आए हैं। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आज क 2 में नजर आएंगे।
दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही खत्म कर ली है। हाल ही में दोनों फिल्म के डबिंग पार्ट के लिए स्टूडियो पहुंचे थे। हालांकि दोनों पहुंचे तो साथ हीं थे लेकिन बाहर आकर दोनों ने बहुत ही प्यार भरे अंदाज में मीडिया से फोटो क्लिक करवाईं।
दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने साथ में जमकर पोज दिए। इसके बाद कार्तिक ने सारा को गाड़ी में बिठाकर कर विदा किया। इससे एक बात साफ हो गई है कि दोनों के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो गया है ।