भारत के बाद विदेश में पहुंचा 'संजू' का जबरदस्त क्रेज, सुबह 4.30 और 6 बजे के हुए शो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 4, 2018 09:15 AM2018-07-04T09:15:05+5:302018-07-04T11:25:03+5:30

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' पर्दे पर रिलीज हो गई है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है।

sanju theatres remained open in dubai for 24 hours 5 | भारत के बाद विदेश में पहुंचा 'संजू' का जबरदस्त क्रेज, सुबह 4.30 और 6 बजे के हुए शो

भारत के बाद विदेश में पहुंचा 'संजू' का जबरदस्त क्रेज, सुबह 4.30 और 6 बजे के हुए शो

मुंबई, 4 जुलाई:  संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' पर्दे पर रिलीज हो गई है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। अब ये क्रेज विदेश तक पहुंच गया है। खबरों के मुताबिक दुबई सरकार ने इस फिल्म के लिए थिएटरों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दी। लेकिन केवल वीकेंड के दिनों में ही ऐसा किया जाएगा।

Sanju Box Office Collection Day 4: 'संजू' का जलवा बरकरार, 4 दिनों में ही तोड़ डाले कई रिकार्ड

 इन दोनों दिनों (शनिवार, रविवार)में  सुबह 4.30 और 6 बजे के शो भी दर्शकों के लिए रखे गए।  कहा जा रहा है कि यहां फैंस संजय के जीवन के किस्सों को  पर्दे पर देखने को खासा उत्साहित हैं और सिनेमाघरों के बाहर का नजारा इसका सबूत कहा जा सकता गै।

इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म इंडिया में चार दिन में 145 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस कमाई देखें तो तीन दिन में 202 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है।

'संजू' के लिए 8 महीने तक चला था रणबीर का स्क्रीन टेस्ट, रोज रात को उठ-उठ कर करते थे ये काम

विदेशों की बड़ी टेरेटरी की बात की जाए तो फिल्म ने यूएस और कनाडा में करीब 17 करोड़, गल्फ देशों में करीब 12 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में करीब 4.5 करोड़ और यूके में करीब 4 करोड़ रुपए कमाए। पाकिस्तान में भी यह अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी और जिम सर्भ का भी अहम रोल है।

Web Title: sanju theatres remained open in dubai for 24 hours 5

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे