'संजू' के लिए 8 महीने तक चला था रणबीर का स्क्रीन टेस्ट, रोज रात को उठ-उठ कर करते थे ये काम

By विवेक कुमार | Published: July 3, 2018 11:23 AM2018-07-03T11:23:58+5:302018-07-03T11:23:58+5:30

फिल्म 'संजू' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को लगता था कि रणबीर कपूर, संजय दत्त की पर्सनालिटी में फिट नहीं  बैठेंगे।

Ranbir Kapoor gave screen test for Sanju 8 months | 'संजू' के लिए 8 महीने तक चला था रणबीर का स्क्रीन टेस्ट, रोज रात को उठ-उठ कर करते थे ये काम

'संजू' के लिए 8 महीने तक चला था रणबीर का स्क्रीन टेस्ट, रोज रात को उठ-उठ कर करते थे ये काम

नई दिल्ली, 3 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज हो चुकी है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में थी। फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। जिसके लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि ‘संजू’ के शुरू होने से पहले रणबीर कपूर का लगभग 8 महीने तक स्क्रीन टेस्ट चला।

वहीं फिल्म संजू के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा लगता था कि रणबीर कपूर, संजय दत्त की पर्सनालिटी में फिट नहीं  बैठेंगे। रणबीर को भी लग रहा था कि वह ये रोल नहीं कर पायेंगे। संजू के लिए रणबीर को संजय दत्त की तरह दिखना बेहद जरुरी था। इसलिए काफी लम्बे समय तक रणबीर पर लुक टेस्ट किया गया।

अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि ‘संजय दत्त की पर्सनालिटी शुरु से बहुत सॉलिड रही है। उनके फैन्स ने शुरू से उन्हें ऐसे ही देखा है, अगर मैं उनकी तरह नहीं दिख पाता तो उनके फैंस निराश हो जाते।’

रणबीर ने बताया कि संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रोज उनका मेकअप और हेयरस्टाइल चेंज किया जाता था, ताकि वो बिल्कुल संजू बाबा की तरह से नजर आएं।  

मेकअप और हेयरस्टाइल के अलावा रणबीर को संजय दत्त की तरह कद काठी में भी दिखना बेहद जरुरी था जिसके लिए उन्हें अपने वजन को भी मैनेज करना पड़ा। रणबीर ने बताया कि संजू के लिए उन्हें 20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, जिसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। वजन बढ़ाने के लिए रणबीर कपूर हर रात उठ-उठकर मिल्क शेक पीते थे ताकि उनका वजह बढ़ सके।

फ़िलहाल रणबीर की ये मेहनत रंग लाई और फिल्म संजू में वह हुबहूँ संजय दत्त की तरह से दिखे। बॉक्स ऑफिस पर संजू को शानदार ओपनिंग मिली।  राजकुमार हिरानी ने फिल्म संजू में अभिनेता संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना भी हैं।

Web Title: Ranbir Kapoor gave screen test for Sanju 8 months

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे