भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ दिनेश लाल यादव की आने वाली मूवी 'सौगंध' का गाना 'ताजमहल बनबा द बलिया में' आजकल यूट्यूब परखूब देखा जा रहा है। कुछ ही दिनों में इस गाने ने लाखों व्यूज मिल गए हैं. 'ताजमहल बनबा द बलिया में' फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर संभावना सेठ ने अपने डांस का जलवा दिखाया है. 2 मई को रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने को 2018 का सबसे बढ़िया भोजपुरी आइटम सांग कहा जा रहा है।
देखिये 'ताजमहल बनबा द बलिया में' वीडियो सांग -