लाइव न्यूज़ :

सलमान खान माफी मांगे नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा, काले हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस से कहा

By अनिल शर्मा | Updated: July 11, 2022 10:08 IST

मूसेवाला हत्याकांड के बाद बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं कुछ हफ्ते पहले काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को बिश्नोई गिरोह ने एक पत्र में जान से मारने की धमकी दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देविशेष आयुक्त धालीवाल ने कहा कि बिश्नोई चाहता है कि सलमान और उनके पिता जंबाजी मंदिर में सार्वजनिक रूप से माफी मांगेलॉरेंस खान की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है

नई दिल्लीः जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिल्म अभिनेता सलमान खान को माफ करना नहीं चाहता है।  दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने रविवार कहा कि बिश्नोई सलमान खान को तब तक माफ नहीं करेगा जब तक वह बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माने जाने वाले काले हिरण के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते।

गौरतलब है कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं कुछ हफ्ते पहले काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को बिश्नोई गिरोह ने एक पत्र में जान से मारने की धमकी दी थी। पत्र में वकील के धमकी देते हुए कहा गया था कि तुम्हारा भी हाल मूसेवाला जैसा कर देंगे।

एचजीएस धालीवाल ने कहा, "पूछताछ के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चूंकि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं, भगवान जाम्बेश्वर को जांबाजी के रूप में भी जाना जाता है, अदालत से बरी होना या सजा उनके लिए अंतिम फैसला नहीं होगा।  विशेष आयुक्त ने कहा कि अभिनेता और उनके पिता या तो जंबाजी मंदिर में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो बिश्नोई उन्हें मार देंगे।

सलमान खान की हत्या करके बिश्नोई काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है

कई मौकों पर गैंगस्टर से पूछताछ कर चुके पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के धतरंवाली की नींद वाली बस्ती में एक संपन्न किसान के परिवार में जन्मे बिश्नोई ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरी जब उसके गिरोह  ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस खान की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता था।

काले हिरण को बिश्नोई समाज पवित्र मानता है

प्रमोद कुशवाहा ने कहा, जब बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य संपत नेहरा को जून 2018 में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था, तो उसने भी सलमान खान को खत्म करने की गिरोह की योजना के बारे में खुलासा किया था। काला हिरण मामले में सलमान खान को अदालत ने 2018 में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। कुशवाहा ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई समुदाय से संबंधित हैं, जिनके लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति ब्लैकबक्स पवित्र हैं। हैरानी की बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई के कोर ग्रुप से जुड़े ज्यादातर गैंगस्टर कट्टर धार्मिक हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सभी सदस्य कट्टर हैं

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सभी सदस्य कट्टर हैं। वे हर मंगलवार को उपवास रखते हैं। डीसीपी ने कहा, "बिश्नोई ने अपनी सभी पूछताछ के दौरान स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि उनके समुदाय के सदस्य सलमान खान को तब तक माफ नहीं करेंगे जब तक कि वह काले हिरण को मारने के लिए माफी नहीं मांगते।"

इस बीच, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरे पत्र के संबंध में बिश्नोई से पूछताछ करने वाले मुंबई पुलिस अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पत्र देने में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड़ पत्र सलीम खान को ले गया था। उसके गिरोह के तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई में पत्र छोड़ने आए थे और महाकाल से मिले थे।

टॅग्स :सलमान खानदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया