बिग बॉस 13 को फैंस से जमकर प्यार मिला है। ये सीजन पिछले कई सीजन्स की तुलना में काफी हिट रहा है। फैंस को ये सीजन जमकर पसंद आ रहा है। इस सीजन के लड़ाई झगड़े प्यार सब कुछ फैंस को लुभा रहा है। यही कारण है कि शो इस बार पसंद किया जा रहा है।
यही कारण है कि अब शो आगे भी बड़ा दिया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि बढ़ाए गए दिनों में सलमान खान होस्टिंग करते नजर नहीं आएंगे।
कोईमोई की खबर के अनुसार सलमान खान के परिवार वालों ने उनको बिग बॉस शो छोड़ने की सलाह दी है। सलमान का परिवार नहीं चाहता है कि वह अब आगे शो का हिस्सा बनें। दरअसल लगातार फिल्मों की शूटिंग और बिग बॉस करने के कारण उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।
सलमान खुद भी कह चुके हैं कि इसके हैंडल करना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। इतना ही नहीं वह कह चुके हैं कि वह जल्द शो को छोड़ देंगे जिसके बाद घरवाले सरप्राइज हो गए थे और उनको शो ना छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी।ज्यादा प्रेशर लेने के कारण सलमान की हेल्थ पर असर पड़ रहा है और इसीलिए फैमिली चाहती है कि वो बिग बॉस छोड़ दें।
दरअसल इन दिनों सलमान खान Trigeminal Neuralgia नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि ज्यादा गुस्सा करने से दबंग खान की तबियत बिगड़ जाती है। वहीं बिग बॉस में भी हर रोज कंटेस्टेंट के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं। जिस कारण से वीकेंड के वॉर में सलमान को गुस्सा आता है। जो उनकी हेल्थ के लिए ठीक नहीं बताया जा रहा है। यही कारण है कि उनकी हेल्थ को देखते हुए उनके परिवार ने उनको शो छोड़ने की सलाह दी है।