कमाल राशिद खान यानी केआरके और सलमान खान के बीच का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। सलमान खान संग पंगा लेने के बाद केआरके और मीका सिंह के बीच ट्विटर वॉर शुरू हुआ जिसके बाद मीका सिंह कमाल खान के घर के बाहर चले गए थे। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ।
विवादों में केआरके ने गोविंदा का भी नाम लिया था। इस बीच कमाल राशिद खान ने एक्टर अर्जुन कपूर को बॉलीवुड का असली मर्द का है। केआरके ने एक ट्वीट किया और अर्जुन कपूर को असली मर्द बताते हुए उन्हें अपना सच्चा दोस्त भी कहा है।
केआरके ने ट्वीट किया- शुक्रिया अर्जुन भाई, आपकी कॉल और लंबी बातचीत के लिए। अब मैं समझा कि बॉलीवुड में सिर्फ आप ही मेरे अच्छे दोस्त हो और सिर्फ आप ही असली मर्द को जो किसी से नहीं डरता। अब मैं कभी आपकी फिल्मों का निगेटिव रिव्यू नहीं करूंगा।'
इसके साथ ही कमाल खान ने अपने कई ट्वीट में बॉलीवुड को घेरा है। कमाल खान ने कहा है कि वे सभी (बॉलीवुड वाले) जानते हैं कि मुझे वे सिर्फ कोर्ट के जरिए ही रोक सकते हैं। अगर मैं एक बार भारत छोड़कर चला गया था मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मेरे पास ऐसे सबूत हैं कि कईयों की चड्ढी उतार सकता हूं।