बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। चार दशक से अपने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। आमिर खान को आज उनके जन्मदिन पर हर कोई बधाई दे रहा है। ऐसे में इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं।
हर किसी के दिल पर राज करने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान को जन्मदिन का खास अंदाज में बधाई दी है। सचिन का अंदाज फैंस को खासा पसंद आया है। फैंस सचिन के इस अंदाज को जमकर सराह रहे हैं और ट्वीट को खूब लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं।
सचिन ने अपने और अमिर के साथ की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों मुस्कराते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए आमिर खान ने लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र आमिर सिंह चड्ढा को जन्मदिन की बधाई।
साल 1996 में आई राजा हिंदुस्तानी और वर्ष 2001 में लगान से वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। लगान के बाद आमिर फिर चार साल तक फिल्मों से दूर रहे, लेकिन 2005 में आमिर खान ने मंगल पांडे से एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2008 में आमिर खान के सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म गजनी रिलीज हुई और उसके बाद 'थ्री इडियटस' से आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए।