बॉलीवुड एक एक्टर रणवीर सिंह का आज जन्मदिन हैं। बर्थडे के खास मौके पर एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म 83 का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। इस लुक में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित हैं जिसमें रणवीर कपिल देव का करिदार निभा रहे हैं। अपने कपिल के रोल की ही रणवीर ने फोटो फैंस के लिए शेयर की है। इस फोटो में रणवीर को पहचानना बेहद मुश्लिक होगा क्योंकि वह हूबहू कपिल देव की तरह से दिख रहे हैं।
मेकर्स ने रणवीर के लुक को बिल्कुल कपिल की तरह से ढाल दिया है। फोटो में रणवीर कपिल की ही तरह से बॉल को उछालते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही रणवीर के गले में गाला धागा भी देखा जा सकता है। इस खास फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि मेरे खास दिन पर पेश कर रहे हैं हरियाणा का तूफान कपिल देव।