ठळक मुद्देरजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं हैरजनीकांत ने राजनीति में कोई सक्रिय कदम उठाने से पहले ही उससे तौबा करने का फैसला किया है
भले ही उन दोनों का साथ में फोटो सुपर-डुपर हिट होता है, लेकिन रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं है. रजनीकांत ने राजनीति में कोई सक्रिय कदम उठाने से पहले ही उससे तौबा करने का फैसला किया है.
एक जानकार सूत्र के मुताबिक कमल हासन का राजनीति में कूदना जहां 'हां' और 'शायद' के बीच झूल रहा है, वहीं रजनीकांत का ऐसा कोई भी इरादा नहीं है. रजनीकांत अपने राजनीतिक रुझान को बस अपनी फिल्मों में दिखाते रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत का परिवार भी नहीं चाहता कि वह सक्रिय राजनीति में उतरें. दरअसल राजनीति के लिहाज रजनीकांत बहुत सादे व्यक्तित्व वाले हैं. साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है.