Happy Birthday PM Modi: अभिनेता रजनीकांत, अक्षय कुमार और चिरंजीवी सहित सिने जगत की कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 74 वर्ष के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से शहर में हुआ था।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में रजनीकांत ने कहा, "हमारे सबसे आदरणीय प्रधानमंत्री प्रिय श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपको हमेशा अच्छी सेहत और खुशियां प्रदान करें।" अभिनेता अक्षय कुमार ने 'एक्स' पर लिखा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, नरेन्द्र मोदी जी। देश के लिए आप बिना थके, बिना रुके जो कर रहे हैं, उस पर हम सब को गर्व है। भगवान से प्रार्थना है कि आप खुश और स्वस्थ रहें।"
चिरंजीवी ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं! भगवान आपको अधिक ताकत दें ताकि आप हमारे देश को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकें!!" अभिनेता सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
सुनील शेट्टी ने 'एक्स' पर लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व हमारे देश को नयी ऊंचाइयों और उपलब्धियों की ओर ले जाता रहे। आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरा एक और साल मिले।" श्रॉफ ने कहा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!"