राजधानी एक्सप्रैस, मान्या द वंडर बॉय जैसी फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर राजू साप्ते ने आत्महत्या कर ली है। राजू सप्त एक कला निर्देशक थे। उन्होंने फिल्म संपादक के रूप में भी काम किया है। राजू साप्ते ने ज्यादातर मराठी में काम किया है। इसके साथ ही कई हिंदी फिल्मों से बतौर आर्ट डायरेक्टर जुड़े रहे।
अमर उजाला के मुताबिक राजू साप्ते ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने के पीछे की वजह बताई है। वीडियो में राजू साप्ते कहते हैं, नमस्कार मेरा नाम राजू साप्ते है। मैं आर्ट डायरेक्टर हूं। मैंने यह फैसला सोच समझ कर लिया है। मेरे इस कठोर कदम उठाने के पीछे राकेश मौर्या नाम का शख्स है। जो लेबर यूनियन का सदस्य है। ये शख्स मुझे बहुत परेशान कर रहा है। मेरे पेमेंट में बार-बार देरी की जा रही थी। मैंने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।