विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद अपना दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई में दिया था। इस पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सारे चर्चित चहरे आए थे। पार्टी में फेमस सिंगर ए आर रहमान भी आए हुए थे। संगीतकार एआर रहमान ने विराट और अनुष्का के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
मगर शायद उनका ध्यान इस फोटो में गलती पर नहीं गया होगा और ना ही उन्हें अंदाजा हुआ होगा कि वह इस तरह ट्रोल हो जाएंगे। असल में इस फोटो में कैमरे का फोकस सिर्फ एआर रहमान पर ही है। जबकि पीछे खड़े विराट-अनुष्का और उनकी पत्नी ब्लर और आउट ऑफ फोकस हो गए हैं।
इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने फनी कॉमेंट किए। लोगों ने कमेंट में कहा है कि सिर्फ खुद को ही फोकस करना था तो फोटो ही क्यों ली। वहीं एक यूजर्स ने यह भी लिखा है कि iPhone X से फोटो लेंगे तो ऐसा ही होगा। बता दें कि विराट और अनुष्का अभी क्रिकेट सीरिज के लिए साउथ अफ्रिका गए हैं।