मुंबईः बाहुबली अभिनेता प्रभास ने कहा है कि हर मां की तरह उनकी मां भी उनका घर बसता देखना चाहती हैं। अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभास ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से कहा था कि बाहुबली के बाद वह शादी कर लेंगे। बकौल प्रभास,फिल्म 'बाहुबली' के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मुझे इसे खत्म करने दो और फिर मैं शादी के बारे में सोचूंगा। अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं है इसलिए मैं उनको तनाव नहीं लेने के लिए कहता हूं।
पिंकविला को दिए साक्षात्कार में प्रभास ने फिल्मों में किसिंग सीन को लेकर बातें कीं। अभिनेता ने कहा कि शूटिंग के दौरान किसिंग सीन्स करने और कैमरे के सामने शर्ट उतारने में वह असहज महसूस करते हैं। प्रभास ने कहा, "लव स्टोरी के लिए निर्देशक ऐसा लिखते हैं इसलिए मैं मना भी नहीं कर सकता। कमर्शियल फिल्मों में इससे बचा जा सकता है लेकिन प्रेम कहानियों में इसकी आवश्यकता होती है।"
अभिनेता ने साझा किया कि जब भी ऐसे दृश्य फिल्माने होते हैं वह सेट से लोगों की संख्या कम करने की कोशिश करते हैं। बकौल राधे श्याम अभिनेता मैं चेक करता हूं कि सेट पर कितने लोग हैं और कहते हैं कि चलो और कहीं और करते हैं। छत्रपति में भी, राजामौली सर ने मुझे सेट पर शर्ट उतारी और कहा कि अब तुम कुछ भी कर सकते हो।"