कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में अब 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से बंद रहेगा। भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं सरकार भी काफी चिंतित है।सेलेब्स बढ़-चढ़ पैसे बी डोनेट कर रहे हैं। पवन कल्याण आदि के बाद पैसे डोनेट करने वालों की लिस्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शामिल हो गए हैं।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एकजुट खड़ी हो गई है। स्टार्स पीएम रिलीफ फंड के लिए डोनेट कर रहे हैं। ऐसे में कपिल शर्मा से लेकर कई स्टार्स ने पैसे डोनेट किए हैं। कपिस ने एक मोटी रकम इसके लिए डोनेट की है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ये समय एक साथ खड़े होने का है, जिनको हमारी जरूरत है।कोरोना से लड़ने के लिए मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 50 लाख रुपये दे रहा हूं। सभी से विनती है कि घर पर ही रहें #stayhome #staysafe #jaihind #PMrelieffund