मुंबई में खुले भारत के पहले सिनेमा म्यूजियम के उद्घाटन में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बहुत से बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। इस मौके पर पहुंचे सभी बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम के साथ सेल्फी ली मगर इम्तियाज अली पीएम मोदी के साथ सेल्फी नहीं ले पाए। ऐसे में उन्होंने एक सेल्फी कार्तिक आर्यन के साथ ली जिसमें पीएम बस पीछे से दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फोटो पोस्ट करके उन्होंने कैप्शन डाला ,'Losers’ backfie with the honourable PM!."
इस फोटो पर नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया और कूल जवाब देते हुए लिखा कि "Not losers but Rockstars! No selfie Jab We Met but there will always be another occasion." अपने इस एपिक अंदाज में जब से नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है तभी से लोग उन्हें कूल पीएम कह रहे हैं। कुछ लोगों ने पीएम को रिप्लाई करके उनके शब्दों से खेलने की कला को भी बेहतरीन बताया है।
इस ओकेजन पर कपिल शर्मा, आमिर खान, करन जौहर, पूनम डिल्लौन, सुभाष घई, एआर रहमान, कार्तिक आर्यन सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। फिल्म इंडस्ट्री के इंपॉर्मेंट ईश्यू पर बात करने के बाद सभी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।