पीएम मोदी इस समय दूसरे कार्यकाल के चौथे मन की बात का कार्यक्रम कर रहे हैं। अमेरिका दौरे से लौट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात से पूरे देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने इसी कार्यक्रम में उन्होंने जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर को उनकी जन्मदिन की बधाई दी। बता दें लता मंगेशकर
शो के शुरू होने पर ही पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के साथ हुई बातचीत को लोगों के साथ साझा किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने अमेरिका दौरे पर जाने से पहले ही लता जी को बधाई देना चाहते थे। वहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि लता जी से बात करते हुए उन्हें ऐसा अनुभव हुआ जैसे वो अपनी बड़ी बहन से बात कर रहे हों।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से बात करते हुए लता जी कहा कि उन्हें उनके आशीर्वाद की जरूरत है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें लता दीदी के आशिर्वाद की जरूरत है क्योंकि वो उनसे छोटे हैं। वहीं लता जी ने पीएम मोदी की इस बात पर कहा की कोई आदमी अपने काम से बड़ा होता है। पीएम मोदी के आने से देश का चित्र बदल गया है। इसलिए सभी को मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है।
वहीं पूरे शो में पीएम मोदी ने नवरात्रि की बधाई भी और तम्बाकू और नशीली दवा को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। साथ ही पीएम मोदी ने बेटियों से जुड़े मु्द्दों पर बता की। साथ ही ई-सिगरेट पर लगे बैन को लेकर भी लोगों से बात की।