एक्टर कमाल आर खान अपने वेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कमाल हर एक मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। एक्टर कमाल आर खान आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं। इस बार कमाल ने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
कमाल ने एक विदेशी पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब मे कहा है कि यहां ऐसा लिखा जाता तो उसको आजीवन जेल हो जाती। कमाल के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
कमाल ने हाल ही में ट्वीट करके लिखा है कि मैं यह नहीं मान सकता कि पत्रकार अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में ऐसा लिख सकते हैं। भारत में कोई पत्रकार ऐसे मोदी जी तो कहे , तो वह आजीवन जेल में रहेगा।
उन्होंने ये शब्द एक अमेरिकन पत्रकार के ट्वीट को जवाब देते हुए लिखा था। उसने लिखा था कि अनुच्छेद 2 @realDonaldTrump को इस्तीफा देने और खुद बकवास करने की अनुमति देता है।
मीटू पर कमाल का बयान
बीते साल बॉलीवुड में कई सेलेब्स पर मीटू का आरोप लगा। अब कमाल ने मीटू पर एक विवादिक बात कही है। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ सकते हैं। कमाल ने ट्वीट करके मीटू को बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा करार दिया है।
एक्टर ने हाल ही में ट्वीट करके लिखा है कि #MeToo बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा है, यह साजिद खान और नाना पाटेकर जैसे फ्लॉप पीपीएल के खिलाफ है। #MeToo के आरोपी #लव रंजन के साथ रणबीर कपूर और दीपिका दापुकोण जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं! कल को कोई भी स्टार #Metoo के आरोपी राजू हिरानी के साथ भी काम करेगा।