एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में है। वह इन दिनों साइना नेहवाल की फिल्म की तैयारी कर रही हैं। जिसके चलते हैं वह हाल ही में घायल हो गई हैं। इसके बाद परिणीत को आराम करना पड़ा। परिणीति साइना की बायोपिक के अलावा द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं।
इस फिल्म में भी परिणीति नजर आने वाली हैं। अब ये फिल्म पर्दे पर कब रिलीज होगी ये सामने आ गया है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होने वाली है।यह हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी रीमेक होगी, जो कि साल 2015 में आई Paula Hawkins की किताब पर आधारित थी।
इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।दिल बेचारा भी हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स (The Fault in Our Stars) की हिंदी रीमेक है, जिसमें सुशांत के साथ संजना संघी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग के लिए कई हफ्तों के लिए परिणीति लंदन में थीं। सितंबर में इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी थी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग कर ली है।