मुंबई, (15 मार्च) | फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर 'पानीपत' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें बताया जाएगा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई की वजह क्या थी। अपनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना में उन्होंने अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन को लिया है। इसके लिए गोवारिकर ने रोहित शेलाटकर के विजन वल्र्ड से हाथ मिलाया है।कलाकारों के बारे में गोवारिकर ने कहा, "मैंने संजय के साथ फिल्म 'नाम' में काम किया था। उनके साथ अभिनय का अनुभव बेहद अच्छा रहा था। और, अब इस तरह के बहुमुखी और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता को निर्देशित करना मेरे लिए शानदार होगा।
अब पर्दे पर दिखेगा 'पानीपत' का युद्ध, फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
By IANS | Updated: March 15, 2018 02:31 IST