लाहौर, 4 सितंबर: पाकिस्तान के लाहौर में प्रसिद्ध मॉडल अनम तनोली (26 साल) हाल ही में मृत अवस्था में पाई गई थी। मॉडल अपने ही घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। अनम घर में अपने पति व दो बच्चे से साथ रहती थीं। मॉडल के मृत्यु के बाद उसके पति को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
ऐसे में अनम के पति के कहना है कि बीते कई दिनों से अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण तनाव में थी। वह लगातार एक मनोचिकित्सक से इलाज भी करवा रही थी। पति का कहना है कि अनम ने तनाव के कारण ही खुदकुशी की है।
उसका कहना है कि घटना के दिन वह अपनी पत्नी को एक डॉक्टर के पास भी ले जाने वाला था। पति ने बताया कि जब उसने पत्नी को दिखाने चलने के लिए तैयार होने को कहा तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। उसने कमरे का गेट तोड़ा तो अनम मृत पंखे से लटक रही थी। पत्नी को लटकता देख वह उसे डॉक्टर के पास भी ले गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस ने अहमद को हिरासत में लिया था जिसके बाद उसने इस बात का खुलासा किया है। बता दें कि अनुम तनोली एक प्रसिद्ध मॉडल के साथ फैशन डिजाइनर भी थीं। मॉडल की अचानक हुई मौत से उनके प्रशंसक और उनके साथी कलाकार सदमें में आ गए हैं।