सैनिटरी पैड जैसे अनछुए विषय पर बनी फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दुनिया भर की 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 10.26 करोड़ रुपये कमाए। उन्होंने ट्वीट किया, 'शाम और रात के शो में PadMan फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वीकेंड में कमाई की रफ्तार और बढ़ सकती है। पैडमैन ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की है।' उन्होंने एक अनुमान लगाया कि वीकेंड में फिल्म 50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।
'पैडमैन' की कहानी अरुणाचलम मुरुगनथम के जीवन पर आधारित है। अरुणाचलम ने महिलाओं के पीरिएड्स की मुश्किल को हल करने के लिए पैड बनाने वाली सस्ती मशीन का अविष्कार किया। अरुणाचलम तमिलनाडु के रहने वाले हैं। दक्षिण भारतीय व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म को उत्तर भारतीय ट्रीटमेंट दिया गया है। निर्माताओं को डर रहता है कि दक्षिण भारतीय किरदारों पर आधारित फिल्मों को उत्तर भारतीय दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे।
सैनिटरी पैड जैसे अनछुए विषय पर बॉयोपिक फिल्म बनाना दिलेरी का काम है। फिल्म के उपदेशात्मक अथवा अश्लील हो जाने की पूरी संभावना थी। पैडमैन के लेखक और निर्देशक आर. बल्की की तारीफ करनी होगी जिन्होंने बड़े ही मनोरंजक अंदाज में सहजता से पैडमैन की कहानी सुनाई है। अमित त्रिवेदी का संगीत अच्छा है। यहां बैकग्राउंड स्कोर की भी तारीफ करनी होगी जिसकी वजह से कई सीन और खिलकर सामने आए हैं और निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों को छू जाएंगे। पैडमैन फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए...
PadMan Movie Review: सैनिटरी पैड की थीम पर एक 'पागल' सुपरहीरो का संघर्ष