18 नवंबर 2018 को प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद नेहा धूपिया फिर से काम पर लौट आई हैं। ऐसे में लोग उनके बीफोर और आफ्टर प्रेग्नेंसी के बाद काम करने को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी कर रहे हैं। हालही में नेहा ने फेमिना स्टाइल वेस्ट 2019 में हिस्सा लिया। उसके बाद मैंग्जीन ने नेहा के वेट गेन को लेकर आर्टिकल पब्लिश कर दिया। इसके बाद उनका जो जवाब था वो बेहद ही सटीक और दिल जीत लेने वाला था।
नेहा को फेमिना स्टाइलिस्ट वेस्ट में पोज देने को लेकर मैंग्जीन ने कवर किया। जिसपर नेहा धूपिया ने पूरा पोस्ट किया है। स्क्रीन शॉट शेयर करके नेहा ने लिखा कि उन्हें किसी को किसी भी तरह की एक्सप्लेनेशन देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें मोटापे और बॉडी शेमिंग से फर्क नहीं पड़ता। फैट शेमिंग को हर किसी के लिए रोकना जरूरी है। नेहा ने लिखा कि मां बनने के बाद मैं अपनी बेटी के लिए हेल्दी मॉम बनना चाहती हूं।
पति अंगद बेदी ने किया स्पोर्ट
नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने नेहा के रिस्पांस का स्क्रीन शॉर्ट लेते हुए उनका स्पोर्ट किया है। अंगद ने ट्वीटर पर पोस्ट डाला है और नेहा को वेल डन कहा साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे फैशन सेन्ट्रल्स तो बहुत मिलेंगे।
करण जौहर ने किया ट्वीट
करण जौहर ने भी ट्वीट करके नेहा को स्पोर्ट किया है। उन्होंने कहा नेहा तुम अमेजिंग हो। कि वेट लूज करना मैटर नहीं करता मैटर करता है पस्पेक्टिव गेन करना। और उन्होंने कहा कि जिस भी महिला ने ये आर्टिकल लिखा है उन्होंने ये गेन जरूर किा होगा।
सोनम कपूर ने किया सपोर्ट
सोनम कपूर ने भी नेहा धूपिया को स्पोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कैसे क्या कहता है तुम बहुत खूबसूरत हो।