बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके अभिनेता पति अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा है। आज सार्वजनिकतौर पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।
दंपति की पहली संतान का जन्म 18 नवंबर को हुआ।धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम साझा किया। साथ ही उन्होंने बच्ची के पैरों की तस्वीर भी साझा की जिसमें जुराबों पर “हैलो वर्ल्ड” लिखा हुआ है।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेहर धूपिया बेदी दुनिया को हैलो कह रही हैं।” धूपिया (37) और बेदी (35) इस साल 10 मई को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे।
नेहा और अंगद ने इसी साल 10 मई को दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों के शादी करने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं लेकिन अंगद लगातार इन खबरों को नकारते आए।
पिछले दिनों खबर आई थी कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने पैरेंट्स बनने की खबर को जल्द कंफर्म करने वाले हैं। इन तस्वीरों के सामने आने से यह बात पूरी तरह कंफर्म हो गई है।
हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2018 के एक इवेंट में नेहा के बढ़े हुए वजन और फैटी फेस ने सबका ध्यान खींचा। आखिर इतने कम वक्त में नेहा एकदम से मोटी कैसे हो सकती हैं?