नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के कुछ उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है। जल्द ही नवाज फिल्म बोले चूड़ियां में दिखाई देंगे। भाई शामस सिद्दकी के डायरेक्शन डेब्यू में बनी इस फिल्म में नवाज अब अपनी एक्टिंग के साथ अपनी आवाज का भी जादू चलाने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी गाना गाते और रैप करते दिखाई देंगे। इस इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक्ट्रेस तमन्ना के साथ रैप करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाज ने लिखा,'अपने पहले रैप सॉन्ग का टीजर शेयर करके बहुत उत्साहित हूं।'
कुछ दिनों पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा हो रही थी। पहले बोले चूड़ियां फिल्म के लिए पहले मौनी रॉय को कास्ट किया गया था। मगर मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद इस फिल्म में बाहुबली स्टार तमन्ना भाटिया को कास्ट किया गया है।
जब नवाज से तमन्ना के साथ काम करने को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि वो बहुत खुश हैं कि तमन्ना उनके साथ काम कर रहीं हैं ये सुनकर वो काफी खुश हैं। नवाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि तमन्ना उस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी। बता दें मौनी रॉय को उनके रूड बिहेवियर के चलते फिल्म से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।