फिल्म का नाम: वेलकम टू न्यूयॉर्क
डायरेक्टर: चकरी टोलेटी
स्टार कास्ट: दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, बमन ईरानी, राणा डग्गुबत्ती, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत
समय: 2 घंटा 03 मिनट
रेटिंग: 2.0 स्टार
फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित फिल्में कम ही बनती हैं लेकिन इस हफ्ते इसी रूप को पेश करने वाली वेलकम टू न्यूयॉर्क रिलीज की गई है। 2017 में तमन्ना भाटिया के साथ खामोशी नाम की हिंदी फिल्म करने वाले चकरी ने इस फिल्म को पर्दे पर पेश किया है। फिल्म में कई बड़े स्टार्स को लिया गया है। वेलकम टू न्यूयॉर्क में एक बार फिर से निर्माता निर्देशक करन जौहर नजर आए हैं। निर्देशक चकरी तोलेती की ये फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री के ताने-बाने, आपसी रिश्ते और शक्ति संतुलन पर बेबाक कमेंट करने से नहीं चूकती। हर तरह के रंगों से सजी इस फिल्म के बारे में आज हम आपको बताते हैं।
फिल्म की कहानी
वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म की कहानी शुरू होती है न्यूयॉर्क में होने वाले आईफा अवार्ड्स से, जिसके लिए एक कांटेस्ट रखा जाता है और 2 लोगों को कॉन्टेस्ट के द्वारा चुनकर आईफा अवार्ड्स में आने का मौका मिलता है। जिसका पहला शख्स होता है, तेजी संधू (दिलजीत), इसे एक्टिंग का बहुत शौक है और हमेशा एक्टिंग करता हुआ नजर आता है। वहीं संधू के साथ दूसरी चुनी गयी लड़की है जीनल पटेल (सोनाक्षी सिन्हा) जो एक दर्जी के रूप में काम करती हैं। ये दोंनो ही आइफा अवार्ड्स देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचते हैं तो वहां कार्यक्रम के आयोजकों (बमन ईरानी और लारा दत्ता भूपति) के बीच पहले से ही आपसी नोंकझोंक होती है, वहीं दुसरे ट्रैक पर करण (करना जौहर) और अर्जुन (करण जौहर) के बीच की दुश्मनी कहानी में बदलाव लाती है। बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं और अंततः एक रिजल्ट आता है। इन सबके बीच सिंधू और जीनल को भी एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन मिलने बिछड़ने और तमाम उतार चढ़ाव के साथ कहानी हैप्पी एंडिग के साथ खत्म होती है।
क्यों देखें वेलकम टू न्यूयॉर्क
रितेश देशमुख और दिलजीत फिल्म की जान कहे जा सकते हैं, समय समय पर दर्शकों को जमकर हंसाने का काम भी करते हैं। फिल्म में पहली बार करण जौहर डबल रोल में हैं। जबकि राणा डग्गुबत्ती के भल्लाल वाले जोक्स, सुशांत सिंह राजपूत को धोनी मानने पर होने वाला कन्फ्यूजन, दिलजीत दोसांझ का हद से ज्यादा फिल्मी होना फिल्म को मजेदार बनता है। फिल्म में सोनाक्षी और दिलजीत की जोड़ी भी दर्शकों को पसंद आने वाली है। फिल्म कॉमेडी रोमांस के रूप को पेश करती है।
क्यों ना देखें फिल्म
आपको फिल्म की कहानी ही कमजोर नजर आ सकती है। मुद्दे से हटकर भागने वाली फिल्म है। वहीं गानों का तालमेल भी फिल्म के साथ कोई खास रूप नहीं पेश कर पाया है। एक तरह से अवार्ड शो के दौरान ही फिल्मांकन करके एक पंथ दो काज वाला काम करने की कोशिश की गई है लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम लगती है। फिल्म आपको कई जगह हद से ज्यादा बोरिंग महसूस करवाएगी। तमाम बड़े स्टार्स होने के बाद भी फिल्म आपको वो रूप नहीं दे पाएगी जो आप एक पैसा वसूल फिल्म से उम्मीद करते हैं।