मुंबई, 17 मई: रेस 3 के ट्रेलर को मिल रहे पॉज़िटिव रिस्पॉन्स के बाद अब फील के एक गाने 'हीरिये' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इस पोस्टर में जैकलीन गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं. पोस्टर के अनुसार अगले दो दिनों में इस गाने को रिलीज़ किया जायेगा। इस गाने में डीप मोनी और नेहा भसीन ने अपने आवाज़ दी हैं और मीत ब्रदर ने इसे कम्पोज़ किया है. इस गाने का फिल्मांकन सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज़ पर किया गया है.
इस गाने में जैकलीन पोल डांस करती नज़र आएँगी। हाल ही में उनके पोल डांस का वीडियो बेहद चर्चित हुआ था. इस गाने की हलकी सी झलक फील के ट्रेलर में भी दिखा था जो शायद किसी ने ध्यान से नहीं देखा. फिर से देखिये रेस 3 का ट्रेलर और खोजिये कहाँ है जैकलीन का वो पोल डांस जो अभी से है चर्चा का विषय।