मुंबई: मी टू संस्कारी बाबूजी आलोकनाथ के बाद कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना पर भी यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. उन पर अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. कृतिका की शिकायत के बाद विकी के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.
कृतिका अक्तूबर में ही शिकायत दर्ज करने गई थीं लेकिन उस वक्त पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था. गृह मंत्रालय में आधिकारिक शिकायत दायर करने के बाद अब पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 509 और 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. कृतिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 2013 में एक ऑडिशन के सिलसिले में विकी सिदाना से मिली थीं. ऑडिशन और उनका चयन आदि प्रक्रिया के दौरान उन्हें अपना टिकट बुक करवाने और रहने की व्यवस्था करने को कहा गया था. उन्होंने टिकट तो बुक कर लिया लेकिन रहने के लिए विकी सिदाना के ऑफिस से मदद मांगी थी.
विकी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह रहने की व्यवस्था कर देंगे. मुंबई पहुंचने के बाद वह विकी ने यह कहते हुए कि वह शादीशुदा हैं, अपने घर चलने को कहा. लेकिन इस दौरान रास्ते में उन्होंने न केवल भद्दे कमेंट्स किए, बल्कि कुछ दूरी पर रास्ते में उतार दिया और कहा कि उनकी पत्नी लेने आ जाएगी. ऐसा हुआ भी, लेकिन जब वह जब उनके घर पहुंची तो पत्नी से नजर बचाकर सिदाना किचन में उनसे भद्दे इशारे करते रहे.