सोनू के टीटू की स्वीटी की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म मरजावां में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ केवल एक गाने नजर आएंगी।
हाल ही फिल्म के गाने का फर्स्ट लुक सामने आया हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेसनुसरत भरूचा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है साथ वह काफी बोल्ड दिख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक एंड व्हीट शेड जैकेट पहना हुआ था और सिर पर लाल कलर का रूमाल बांदा हुऐ हैं।
फिल्म का गाना सिंगर हनी सिंह ने गाया और कमपोज करा हैं।गाने का नाम पीयू दटके है जो एक राजस्थानी लोक गीत से प्राप्त किया हैं। फिल्म मे एक्शन और रोमांस दोनो देखने को मिलेगा। फिल्म के लीड रोल बात करे तो रितेश देशमुख, रकुल प्रीत और तारा सुतारिया नजर आएंगे।
फिल्म मरजावां का निर्देशन ग्रैंडमस्ती के निर्देशक मिलाप जवेरी ने किया हैं| फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी | स्टुडेंट ऑफ द ईयर एक्टर सिध्दार्थ मल्होत्रा की वर्कफ्रंट की बात करे तो जबरीया जोडी में परिणीति चोपड़ा साथ नजर आएंगे|