माधुरी दीक्षित अपनी मराठी सिनेमा की पारी शुरू करने के लिए बिलकुल तैयार हैं. धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित मराठी मूवी 'बकेट लिस्ट' का ऑफिसियल ट्रेलर आज एक कार्यक्रम के दौरान लांच कर दिया गया.
करन जौहर ने खुद धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल पर इसके ट्रेलर की घोषणा की. माधुरी दीक्षित की मराठी मूवी 'बकेट लिस्ट' 25 मई को रिलीज़ हो रही है.