लोकमत ग्रुप का लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड का फंक्शन आज शाम धमाल मचाने के लिए तैयार है।इसका भव्य आयोजन मुंबई में बुधवार (18 दिसंबर) को होने जा रहा है। लोकमत ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2019 का यह चौथा साल है।
लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अनकंवेंशनल एक्ट्रेस का अवॉर्ड यामी गौतम को मिला। यामी को पहली बार इस फंक्शन में अवॉर्ड दिया गया।
आपका धन्यवाद कि मुझे ये अवॉर्ड मिला। मैंने अपने स्टाइलिशमैन को अपने स्टाइल का क्रेडिट देती हैं। इस साल मेरी दो बहुत खास फिल्में उरी और बाला आईं।