बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 6 अवॉर्ड नाइट के साथ खत्म हो गया है। इसके साथ ही कुछ अवार्ड की घोषणा कर दी है। शो का लास्ट अवॉर्ड नाइट से हुआ, जिसमें किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, वीर दास और मल्लिका दुआ जूरी मेंबर्स रहे। जिन्होंने अवार्ड डिसाइड किए।
इस सीजन की शुरुआत से ही रेपिड फायर में बेस्ट जवाब के लिए ऑडी मिलने की बात कही जा रही थी। अब इसका पता चल गया है कि ये ऑडी किसे मिलनी थी। सभी को इस बात इंतजार था कि आखिर ऑडी कौन जीतेगा तो आपको बतादें ये अजय देवगन ने जीती है। वही, दिलजीत ने दो अवार्ड चैट शो के अपने नाम किए।
यहां देखिए कॉफी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट मेल डेब्यू - दिलजीत दोसांझबेस्ट फीमेल डेब्यू - सारा अली खानबेस्ट ड्रेस्ड मेल - विक्की कौशलबेस्ट ड्रेस्ड फीमेल - करीना कपूर खानबेस्ट मोमेंट ऑन द शो - जब रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार की नकल की बेस्ट लाइन ऑफ द सीजन - अजय देवगन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - प्रियंका चोपड़ाबेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल - काजोलबेस्ट परफॉर्मेंस मेल - रणवीर सिंहबेस्ट एपिसोड ऑफ द सीजन - दिलजीत दोसांझ और बादशाह एपिसोड
इस सीजन के सबसे बेस्ट एंसर देने वाले शख्स को ऑडी (A5 SportBack) मिलने वाली थी और इसका जिक्र करण ने हर एपिसोड के दौरान किया था। बता दें कि ये ऑडी बॉलीवुड के सिंघम ने अपने नाम कर लिया है।