कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। दोनों निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। कपल रोहित की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाला है। सालों बाद अक्षय और कैटरीना एक साथ पर्दे पर फैंस से रूबरू होंने वाले हैं। लेकिन इतने सालों बाद भी अक्षय और कैटरीना के बीच की मजेदार कैमिस्ट्री में कोई कमी नहीं आई है।
आए दिन सूर्यवंशी के सेट से वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक मजेदार वीडियो सेट का अक्षय ने फैंस के लिए शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। कैटरीना कैफ वीडियो में झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं।
इतना ही नहीं खास बात वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'सूर्यवंशी के सेट पर स्वच्छ भारत अभियान का नया ब्रांड एम्बेस्डर मिला है। कैटरीना के फैंस को उनको ये वीडियो खासा पसंद आ रहा है। फैंस इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।