अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है।रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी फिल्म का फैन्स का काफी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर फैंस के सामने फिलहाल पेश कर दिया गया है। फिल्म 24 मार्च को पर्दे पर पेश कर दी जाएगी। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वहीं इसी दौरान कैटरीना कैफ ने सबके सामने करण जौहर को गलत साबित किया और जमीन पर बैठ गईं।
'सूर्यवंशी (Sooryavanshi Trailer)' के ट्रेलर लॉन्च का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म की सारी स्टारकास्ट जमीन पर बैठ जाती हैं। लेकिन कैटरीना कैफ और करण जौहर खड़े रहते हैं। ऐसे में करण अक्षय कुमार से कहते हैं, कैटरीना ने जो लिबास पहना है, इसमें वह जमीन पर नहीं बैठ सकती, तो कृप्या करके श्रीमति जी कैटरीना कैफ के लिए आप खड़े हो जाइये।