बी-टाउन के प्रतिष्ठित कपूर फैमिली में शादी की शहनाई बज गई है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजन अरमान जैन अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी कर रहे हैं। घर में शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं। शनिवार को परिवार में मेहंदी की रस्म और रविवार को संगीत समारोह हुआ। कपूर सिस्टर्स ने अपने कजिन और बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन (Armaan Jain) की शादी में जमकर धमाल मचाया।
ऐसे में अरमान की शादी के बाद मंगलवार को उनको रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। यहां दोनों बहनों ने फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ जमकर डांस किया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस रिसेप्शन पार्टी में करीना कपूर सिल्वर कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं करिश्मा की बात करें चो वह व्हाइट आउटफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं करण जौहर शेरवानी में नजर आए हैं।