बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस के साथ कई सेलेब्स उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। यही नहीं, फैंस के साथ कई स्टार्स भी सुशांत के आत्महत्या मामले को लेका लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छेड़ दी है।
कंगना ने खुलकर सामने आकर कई बड़े सेलेब्स जो नेपोटिज्म को बड़ावा देते हैं और बाहरी लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं आड़े हाथों लिया है।कंगना रनौत के इस तरह के बेबाक खुलासे बॉलीवुड के सितारों को कुछ खास रास नहीं आ रहे हैं। यही वजह है जो कंगना रनौत बीते कई दिनों से बॉलीवुड के लोगों की आलोचना का सामना कर रही हैं।
इस सबके बीच जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने नेपोटिज्म के मुद्दे को उछालने के लिए खरीखोटी सुनाई है। हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है। दरअसल जावेद अख्तर ने कहा है कि मैं अपनी कमाई अपने बेटे पर लगा रहा हूं तो क्या इसको नेपोटिज्म कहा जाएगा। ऐसे तो हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म देखने को मिल जाएगा।
जावेद अख्तर का ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जावेद अख्तर के इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए लिखा कि, 'डियर अख्तर फैमिली... क्या कभी मनाली की रहने वाली अमरदीप रनौत की बेटी कंगना रनौत ने आपसे कभी काम मांगा है?'
कंगना का इंटरव्यू
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'